जालंधर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस और भारत के नंबर-1 कालेज (इंडिया टूडे 2019 की रैकिंग अनुसार) द्वारा डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को इनोवेशन डे के तौर पर मनाया गया। यह प्रोग्राम एम.एच.आर.डी. द्वारा के.एम.वी. को दिए गए इंस्टीचियूट इंनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम अधीन पोस्टर मेकिंग और बिजनैस प्लान के मुकाबले के साथ-साथ के.एम.वी. की पुरानी छात्राओं द्वारा अपनी सफलता की कहानियों के साथ छात्राओं को उत्साहित किया। इस मौके पर के.एम.वी. में इनोवेशन और इंटरप्रिनियूरल को उत्साहित करने के लिए किए जाते कार्यों के बारे एक शार्ट फिल्म भी दिखाई गई। इस प्रोग्राम में 12० से अधिक छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. उन गिने चुने इंस्टीचियूट में शामिल है जिनको एम.एच.आर.डी. के इनोवेशन सैल द्वार इंस्टीचियूट इनोवेशन काऊंसिल स्थापित करने के लिए चुना गया है। के.एम.वी. में आई.आई.सी. का मुख्य उदेश्शय युवा प्रतिभा को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करने के साथ-साथ टीम में काम करना सिखाना और ऐसा वातावरण पैदा करना है जिससे छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखार सकें। प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं के कार्य की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने छात्राओं को उत्साहित करने हुए भविष्य में और इनोवेटिव आईडियाज़ और बिजनैस प्लान के बारे सोचने के लिए कहा जोकि उनको आर्थिक पक्ष से मज़बूत करने के साथ-साथ और लोगों के लिए रोज़गार पैदा करेंगे। उन्होंने आई.सी.सी. के सारे मैंबरों को ऐसे प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।