भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक
मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या
महाविद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री के द्वारा डी.बी.टी. स्टार कॉलेज स्कीम के
अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया. प्रो.
विनोद कुमार गर्ग, डीन, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट एंड अर्थ साइंसेज, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ पंजाब, बठिंडा ने
बतौर स्रोत वक्ता इस वर्कशॉप में शिरकत की. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की नीतियों तथा तकनीकों के संबंध में
जागरूकता पैदा करने के मकसद के साथ आयोजित देशभर के विभिन्न राज्यों से 600 से भी अधिक
प्रतिभागियों की शिरकत वाली इस वर्कशॉप में संबोधित होते हुए डॉ. विनोद कुमार ने संबोधित होते हुए सॉलि़ड
वेस्ट की विभिन्न किस्मों के बारे में बताते हुए इसके प्रबंधन के अलग-अलग तरीके जैसेः- वर्मीकंपोस्टिंग,
बायोमेथेनेशन, लैंड फीलिंग हॉग फीडिग आदि के बारे में जानकारी सांझा की. इसके अलावा उन्होंने
बायोडिग्रेडेबल तथा नॉन बायोडिग्रेडेबल वेस्ट को अलग करने के ढंग के बारे में बताते हुए फालतू वस्तुओं को एक
बार फिर से उपयोग में लाकर नव निर्माण में हो रही बचत के बारे में बात की और साथ ही मौजूदा कोरोना
महामारी से बचाव के लिए उपयोग किए जाते मास्क, गलवस, पी.पी.ई. किट तथा सैनिटाइजर्स के पर्यावरण पर
पड़ रहे प्रभाव की ओर भी सभी का ध्यान दिलवाया. मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ
उन्होंने प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.
अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जहां विद्यार्थियों को विषय
की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करते हैं वही साथ ही उनके सोच और समझ के दायरे को और अधिक विशाल
करने में भी सहायक साबित होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ
इस सफल आयोजन के लिए केमिस्ट्री विभाग द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।