भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, इंडिया टुडे मैगजीन के बेस्ट कॉलेजेस सर्वेक्षण 2020 तथा आउटलुक

मैगजीन के सर्वेक्षण में से टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त, महिला सशक्तिकरण की सीट, कन्या
महाविद्यालय,जालंधर के संस्कृत विभाग, हॉस्टल तथा स्टूडेंट अंबेसडरज़ ऑफ के.एम.वी. द्वारा सॉफ्ट
स्किल्स विषय पर सात दिवसीय वर्कशॉप का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया. 115 से भी अधिक छात्राओं की
सहभागिता वाली इस वर्कशॉप में मैडम श्वेता शर्मा ने स्रोत वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए छात्राओं को
इंटरव्यू स्किल्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. संबंधित क्षेत्र के प्रति तैयारी, आत्मविश्वास,साधारण
ज्ञान आदि के महत्व को उन्होंने विस्तार से बयान किया. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल्स विषय के
विभिन्न पहलुओं पर बात करते हुए उन्होंने इस वर्कशॉप के दौरान छात्राओं को संचार के महत्व, सिद्धांत, संचार
प्रक्रिया तथा संचार के पड़ाव के साथ-साथ विश्वास के वातावरण को पैदा करने में संचार की जरूरत के बारे में
समझाया. अच्छे संचारक बनने के लिए भरपूर शब्दावली तथा विषय अनुसार शब्दों और भाषा के उचित चयन
की जरूरत पर भी उन्होंने जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बॉडी लैंग्वेज को प्रभाषित करते हुए प्रॉक्सेमिक्स,
हैप्टिक्स, काइनेसिस आदि पर भी प्रकाश डाला. उल्लेखनीय है कि इस वर्कशॉप के दौरान पंजाब, हरियाणा,
जम्मू और कश्मीर से प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. विद्यालय
प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि मौजूदा मुकाबले के युग में ऐसे
आयोजनों से प्राप्त जानकारी यकीनन ही युवा पीढ़ी के लिए कारगर साबित होती है. इसके साथ ही उन्होंने इस
सफल आयोजन के लिए डॉ. नीरज शर्मा,अध्यक्षा, संस्कृत विभाग, हॉस्टल वार्डन परमजीत कौर,
बलविंदर, कौर  जगजीत कौर, नर्स  अनुराधा तथा स्टूडेंट एंबेसडरज़ अंजली ठाकुर, अंकिता ठाकुर,
शिरीन आदि द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।