जालंधर ९ सितम्बर (नितिन कौड़ा ) : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने एक बार फिर
इतिहास रचते हुए पंजाब राज्य में से अन्वेषिका सेंटर का विशिष्ट प्राप्तकर्ता होने का गौरव
हासिल किया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान विद्यालय की फिज़िक्स विषय में शिक्षा एवं रिसर्च
में उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. अन्वेषिका इंडियन एसोसिएशन ऑफ
फिज़िक्स टीचर्स की एक पहल है जिसके द्वारा संपूर्ण भारत में ऐसे केंद्र तैयार किए जाते
हैं जहां विद्यार्थी एवं प्राध्यापक प्रयोग आधारित फिज़िक्स विषय को सीखते हुए अपने
विचारों को भी आज़मा सकते हैं. नेशनल अनिवेशिका नेटवर्क ऑफ इंडिया के अंतर्गत
अनिवेशिका सेंटर समूचे देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्थापितn किए गए हैं. अन्वेषिका
सेंटर का यह महत्वपूर्ण सम्मान छात्राओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने एवं भविष्य
के लिए वैज्ञानिकों को तैयार करने के लिए संस्था के द्वारा असाधारण समर्पण को भी
स्वीकार करता है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस उपलब्धि पर खुशी
व्यक्त करते हुए कहा कि अन्वेषिका केंद्र के रूप में नामित होने पर हमें बेहद गर्व है और
यह मान्यता उच्च गुणवत्ता पर आधारित विज्ञान शिक्षा प्रदान करने की विद्यालय की
प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. के.एम.वी. में प्रतिभा एवं इनोवेशन को बढ़ावा देने की परंपरा
लंबे समय से चली आ रही है तथा यह सम्मान विज्ञान के क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को और
बढ़ाएगा. के.एम.वी. के इस केंद्र में अत्याधुनिक शोध सुविधाएं एवं अपनी छात्राओं की
वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने के लिए समर्पित, योग्य एवं अनुभवी प्राध्यापकों की एक
टीम होगी. उन्होंने आगे बताया कि यह सफलता ना केवल के.एम.वी. के लिए गर्व की बात
है बल्कि पंजाब में वैज्ञानिक शिक्षा और रिसर्च को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण
कदम है. यह संस्था की शिक्षा में उत्कृष्टता की निरंतर खोज और अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों
को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कन्या महा विद्यालय द्वारा इस विशेष
उपलब्धि के जश्न को भी मनाया गया जिसमें छात्राओं एवं साइंस विभाग के प्राध्यापकों ने
पूरे उत्साह से हिस्सा लिया. मैडम प्रिंसिपल ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि
व्यावहारिक ज्ञान प्रोग्राम में छात्राएं शिक्षा एवं ज्ञान को बेहतर ढंग से याद रखेंगी तथा कार्य
पूरा होने पर उपलब्धि की भावना को भी महसूस करते हुए अपने अनुभव को अन्य सीखने
की स्थितियों मे आसानी से इंप्लीमेंट करने के सक्षम होंगी. इसके साथ ही इस विशेष

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।