जालंधर : “किताबें हमारी कल्पना के विकास में सहायक होती हैं, जब हम एक
कहानी पढ़ते है तो अपने जीवन में आत्मसात भी करते हैं |”
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को- एड),
छोटी बारादरी द्वारा विद्यार्थियों के पठन और वाचन कौशल का
विकास करने के लिए कक्षा तीसरी और चौथी के लिए “रौन्देवू विद
करैक्टर या ऑथर्स” (रीडिंग लॉग) गतिविधि का आयोजन किया गया |
इसमें विद्यार्थी अपने मन पसंद किताब के रचनाकारों, लेखकों या
पात्रों का रूप धारण करके आये व उनसे संबंधित कुछ पंक्तियों का
वाचन भी किया | इस गतिविधि में उन्होंने बहुत ही उत्साह व
सकारात्मक दृष्टिकोण सहित भाग लेकर इसका भरपूर आनंद उठाया |
इस तरह उन्हें कुछ पल अपने मनपसंद पात्र को जीने का मौका
मिला जिससे उनकी सृजनात्मक प्रतिभा का विकास हुआ व साथ ही
इस तरह के अवसर विद्यार्थियों में स्टेज पर अदाकारी व अभिनय
करने के गुण भी पैदा करते है | विद्यार्थियों को अलग- अलग पात्रों
के रूप में देखने का दृश्य बहुत ही मनमोहक था |

इस अवसर पर चेयरमैन श्री नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन श्री दीपक
भाटिया, प्रैजीडेंट श्री पार्थ भाटिया, डायरेक्टर व प्रिंसिपल डॉ०(श्रीमती)
रविंद्र माहल उपस्थित रही । अंत में स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसिपल
डॉ०(श्रीमती) रविंद्र माहल ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को इसी
तरह निखारने की प्रेरणा दी |

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।