जालंधर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने आज जालंधर के सर्किट हाउस में बने राज्य स्तरीय बाढ़ कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने दौरे दौरान सारी व
व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को उचित निर्देश दिए । श्री भगत ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 6000 के लगभग लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
तथा इस कंट्रोल सेंटर में आने वाली हर काल पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। जिससे पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है।वहीं, बाढ़ प्रभावित लोगों तक दवाएं और सूखा राशन पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं।
केबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि वह पंजाब सरकार के औपचारिक अनुरोध का इंतजार किए बिना बारिश से तबाह राज्य को विशेष पैकेज प्रदान करे।

बाढ़ संकट के दौरान पंजाब के प्रति उदासीनता के लिए केंद्र और पड़ोसी राज्यों की आलोचना करते हुए कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जिन राज्यों ने कुछ महीने पहले पंजाब के पानी को मोड़ने के लिए दबाव डाला था, वही राज्य अब उस समय मुंह मोड़ रहे हैं जब राज्य को मदद की जरूरत है।
पत्रकारों से बात करते हुए, कैबिनेट मंत्री ने पंजाब को देश का अन्न भंडार बताया और जोर देकर कहा कि औपचारिक अनुरोध का इंतजार किए बिना विशेष राहत पैकेज की घोषणा करना केंद्र की नैतिक जिम्मेदारी है।
जालंधर में बने प्रदेश स्तरीय फ्लड कंट्रोल रूम में बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के बाद उन्होंने कहा, “जो लोग पंजाब के जल संसाधनों का उपभोग कर रहे हैं, उन्हें भी इस संकट की घड़ी में हमारी मदद के लिए आगे आना चाहिए।”

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।