जालंधर:(नितिन कौड़ा  ) 19 मई आज कॉविड रिस्पॉन्स टीम और सेवा भारती जालंधर की ओर से लोगों को करोंना के बारे में जागरुक करने के लिए चलाई गई मुहीम के तीसरे दिन न्यू विनय नगर, किशनपुरा चौक,पठानकोट बाईपास चौक ओर बस स्टैंड में लोगों को जागरुक करने के लिए टीम के कार्यकर्ताओ की ओर से पफलेट बाटे गए और लोगों को मास्क भी बाटे गए।इस अवसर सहकार भारती पंजाब के महामंत्री राजीव शर्मा ने कहा की करोना की माहामारी से बचने के लिए मास्क जरूर पहने,रात का खाना 7 बजे से पहले खाए व रात में जल्दी सोने का प्रयत्न करें। गहरा सास,अनुलोम विलोम,कपालभाती प्राणायाम का 10 से 20 मिनट नियमित अभ्यास करें।घर का बना खाना खाएं।इस अवसर पर आर.एस.एस. के नगर संघचालक रवि बाली ने कहा की आधा घंटा धूप सेंकना अति आवश्यक है।प्राणवायु/ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर 10 से 40 मिनट पेट के बल लेटे रहे।सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।इस अवसर पर आर.एस.एस. के नगर कार्यवाह विकास शर्मा ने कहा की यह हमारे धैर्य की परीक्षा है और कहा की करोना की जंग को जीतने के लिए हमे मिलकर काम करना है।इस अवसर पर आर.एस.एस. के नगर संघचालक रवि बाली,आर.एस.एस. के नगर कार्यवाह विकास शर्मा,किशन लाल शर्मा,बोबीन शर्मा,अजमेर सिंह बादल,भूपिंदर सिंह,हैप्पी शर्मा,परमजीत सिंह,महिंदर पाल,गुरमीत सिंह औलख,राजू,बलविंदर सिंह,संदीप तोमर, जय किशन सोनी,सुरजीत सिंह,उपकार सिंह ढिल्लों,सनी मेहरा,हरजीत सिंह,भुपिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।कैप्शन:करोना के बारे में न्यू विनय नगर में पफलेट और मास्क बाटकर लोगों को जागरूक करते हुए कॉविड रिस्पॉन्स टीम के कार्यकर्ता राजीव शर्मा,किशन लाल शर्मा,रवि बाली,विकास शर्मा,परमजीत सिंह व अन्य।कैप्शन 2 करोना के बारे में पठानकोट बाईपास चौक में पफलेट और मास्क बाटकर लोगों को जागरूक करते हुए कॉविड रिस्पॉन्स टीम के कार्यकर्ता अजमेर सिंह बादल,भूपिंदर सिंह,महिंदर पाल,हैप्पी शर्मा व अन्य।कैप्शन करोना के बारे में बस स्टैंड पर पफलेट और मास्क बाटकर लोगों को जागरूक करते हुए कॉविड रिस्पॉन्स टीम के कार्यकर्ता।किशन लाल शर्मा, गुरमीत सिंह औलख,हरदीप सिंह राजू व अन्य।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।