कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अप्रैल में होने वाली JEE Mains की परीक्षा टाली दी गई. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित होने के बाद, संयुक्त प्रवेश परीक्षा अप्रैल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र लगातार तीसरे सत्र की होने वाली बीटेक और बीई प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. इस फैसले का बाद छात्रों को जरूर राहत मिली होगी. बता दें, JEE Mains परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होना था.
इस बात की जानकारी शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्ववीट करते हुए दी. उन्होंने लिखा, “वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मैंने NTA को सलाह दी है कि अप्रैल में होने वाली JEE Mains परीक्षा को स्थगित किया जाए. हमारे छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का एक पत्र भी शेयर किया है
जहां एक ओर कोरोना संकट के बीच परीक्षा स्थगित होने पर छात्रों को राहत मिली है, वहीं छात्रों को ये टेंशन है कि JEE Mains परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कब किया जाएगा. NTA ने बताया है कि परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले नई तारीखों के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की टेंशन न हो