फगवाड़ा 17 फरवरी (शिव कौड़ा) नूर-ए-खुदा दरबार बाबा मंगू शाह गांव साहनी में हर साल की तरह वार्षिक गियारहवीं उर्स जोड़ मेला दरबार के गद्दीनशीन सांई करनैल शाह की अगवाई में प्रबंधक  कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत, आप्रवासी भारतीयों तथा इलाका निवासियों के सहयोग से 19 और 20 फरवरी को मनाया जा रहा है। जोड़ मेले संबंधी जानकारी देते हुए सांई करनैल शाह ने बताया कि वार्षिक जोड़ मेले की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन सोमवार 19 फरवरी को शाम के समय चराग की रस्म और रात को मेंहदी की रस्म होगी। दूसरे दिन 20 फरवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे झंडा व चादर चढ़ाने की रस्म के बाद दोपहर 1 बजे कड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात को महफिल-ए-कव्वाल भी होगी। जिसमें मशहूर कव्वाल कुलदीप रूहानी भुलाराई, पाली भारसिंहपुरा और गायक सलामत अली मालेरकोटला सूफी कलाम पेश करेंगे। सालाना उर्स को लेकर देश-विदेश की संगत में भारी उत्साह है। उन्होंने सभी से पुरजोर अपील कर कहा कि अपने परिवार सहित इस वार्षिक उर्स में शामिल होकर दरबार का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।