जलांधर ( )भारतीय जनता पार्टी नॉर्थ हल्के के मंडल 1 के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा और मंडल 4 के अध्यक्ष आशीष सहगल की अध्यक्षता में हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु सिंह सभा, अड्डा होशियारपुर चौंक और श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा नागरा रोड मकसूदां में श्री सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाल सरबत के भले की अरदास की।इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा,पूर्व सीपीएस व प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस मौके सुशील शर्मा ने कहा कि ये आयोजन केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक नहीं हैं,बल्कि गुरु जी के बलिदान, एकता और सत्य के अमर संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का हम सभी प्रयास करें।उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया और हम सब का दायित्व है कि उनके 350वें बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके प्रति सम्मान के भाव को व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने सत्य और साहस के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।उनकी शहादत सिर्फ धर्म की रक्षा नहीं थी, बल्कि उस मानवता, स्वतंत्रता और विचार की आज़ादी के लिए थी,जिसे किसी भी कीमत पर दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ आध्यात्मिक गुरु नहीं थे,वे समाज-सुधारक थे।उन्होंने लोगों को सिखाया कि गरीबों की मदद, पीड़ितों का सहारा और सत्य के लिए आवाज़ किसी पूजा-पाठ से कम आध्यात्मिक नहीं।इस मौके केडी भंडारी ने कहा कि महान योद्धा,आध्यात्मिक व्यक्तित्व नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के सर्वाेच्च बलिदान की मानवता सदैव ऋणी रहेगी। उन्होंने धर्म, मातृभूमि और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसीलिए उन्हें ‘‘हिंद की चादर‘‘ के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि आज के भौतिकवादी समय में उनका सादा जीवन हमें बताता है कि उपलब्धि बाहरी नहीं,भीतर की शांति से उपजती है।उनके जीवन से अनिश्चितता, त्याग, वैराग्य और सच्चे कर्म का गूढ़ संदेश मिलता है।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी,आरएसएस जिला संघचालक विजय गुलाटी,जिला उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष आर के मल्होत्रा,आशीष सहगल,शुभम शर्मा,युवा मोर्चा महामंत्री सूर्या मिश्रा,अनुज शारदा,हेमंत खन्ना, राहुल ग्रोवर, हरीश महेंद्रू, सतपाल बठला,अकबर, विशु खन्ना,मितिष चावला, विवेक भंडारी, रामदेव वर्मा, विजय चड्डा,अनिल महेंद्रू, अश्वनी खन्ना,दिनेश महेंद्रु, गुरदीप फौजी,किरण बाला,सुमन राणा,सुरेंद्र सेठ आदि उपस्थित थे।