
नेपाल: एक बार फिर गूगल मैप की वजह से हादसा हो गया। गूगल मैप के आने से हमारी लाइफ तो आसान हो गई, लेकिन कुछ सालों में इससे दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई है। इससे जुड़ी लगातार शिकायतें आने लगी हैं। कई बार यूज़र्स को गूगल मैप की वजह से गलत रास्ते का सामना करना पड़ता है। कई बार गूगल मैप रास्ते भटकाते-भटकाते खाई या नदी में भी गिरा देता है। इस बार भी ऐसा ही हादसा हुआ, 50 यात्री मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बचे। नेपाल से पंजाब जा रही बस का ड्राइवर गूगल मैप देखकर बस चला रहा था। जिससे बस खाई में जा गिरी।यह मामला बरेली के निगोही तिलहर रोड का है। यहां नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से पंजाब के लिए जा रही एक टूरिस्ट बस गुरुवार सुबह गूगल मैप के बताए हुए शॉर्टकट रास्ते से जा रही थी। इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इनमें से कोई सो रहे थे, तो कोई बाहर के नजारे का लुत्फ़ उठा रहे था। तभी गूगल मैप ने ऐसा रास्ता दिखाया कि बस शाहजहांपुर में तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास जा पहुंची। सड़क किनारे की करीब 15 फीट गहरी खाई थी। ड्राइवर ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन बस खाई में जा गिरी।