फगवाड़ा: (शिव कौड़ा) ग्रोग्रीन फगवाड़ा टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए पौधों की नियमित एवं जिम्मेदाराना देखभाल की जा रही है। टीम सदस्यों का कहना है कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी पूरी देखरेख करना भी अत्यंत आवश्यक है, ताकि ये पौधे आगे चलकर बड़े वृक्ष बन सकें और धरती को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दे सकें।टीम ने गलियों,सड़कों और खाली स्थानों पर लगाए गए पौधों को बच्चों की तरह पालने का संकल्प लिया है, ताकि भविष्य में ये वृक्ष बनकर प्रदूषण कम करने में सहायक सिद्ध हों। ग्रोग्रीन फगवाड़ा टीम का मुख्य उद्देश्य फगवाड़ा को “ग्रीन ज़ोन” में परिवर्तित करना है।संस्था के स्लोगन “आओ सब मिल एक रीत चलाएं, पौधे लगाकर जन्मदिन मनाएं” के अंतर्गत बच्ची मन्नत कौर का जन्मदिन पौधा लगाकर मनाया गया। इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य जसविंदर सिंह और विनोद भास्कर ने सामाजिक संस्थाओं एवं शहरवासियों से अपील की कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं। जहां भी खाली स्थान उपलब्ध हो, वहां पौधे लगाकर शहर को प्रदूषण से राहत दिलाई जा सकती है तथा फगवाड़ा को “क्लीन सिटी” के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी रहेगा।इस मौके पर ग्रोग्रीन फगवाड़ा टीम के सदस्य जसविंदर सिंह (बॉबी), विनोद भास्कर, कश्मीर लाल, गुरप्रीत सिंह,रवि, मनजीत सिंह, नीरज बख्शी, सुखविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह सैनी, सोनू, नितिन, रवि कौशल, राजीव दुगल, जतिंदर, निर्मल सिंह, योगेश पंडित मनवीर आदि उपस्थित रहे।