
जुलाना : वार्ड 13 की एक मकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमें एक 20 वर्ष से युवक एक भैंस की झुलसने से मौत हो गई और मकान मालिक सहित 3 लोग आग की चपेट में आने से घायल हो गए। वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई।आग में मकान के दो कैमरे व अन्य सामान जल कर राख हो गए। आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड को दी गई, जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे । हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घर में बंधी एक भैंस भी आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।