
चंडीगढ़: रविवार सुबह से ही पूरे शहर में अच्छी बारिश ने छुट्टी को खुशगवार बना दिया। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रात के 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के बाद दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 2.2 डिग्री ज्यादा रहा। सुबह के समय कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद सुखना का जलस्तर 11 बजे 1162.50 पहुंच चुका था। दोपहर में भी कैचमेंट एरिया से लगातार आ रहे पानी की वजह से जलस्तर 1163 के खतरे के निशान के करीब पहुंचा तो 3 बजे के बाद सुखना का एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। लगातार डेढ़ घंटे तक 2 ईंच फ्लड गेट खोलकर सुखना का जलस्तर 1161 मीटर तक गिरने के बाद उसे बंद किया गया। वहीं, भारी बारिश की वजह से रॉक गार्डन में एक बड़ा पेड़ गिर गया, लेकिन नुकसान होने से बच गया। ये पुराना पेड़ वॉटरफॉल एरिया में गिरा है सोमवार को भी शहर में दोपहर बाद अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक हलकी बारिश के आसार है, लेकिन 22 और 24 अगस्त को फिर बारिश के कुछ अच्छे स्पैल आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब और साथ लगते पाकिस्तान के ऊपर अप्पर एयर साइक्लोविक सर्कुलेशन की वजह से 18 अगस्त को बारिश की संभावना बताई गई है। फिर बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रैशर एरिया आने वाले दिनों में पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा। इस कारण से नमी उत्तर भारत की ओर पहुंचने पर पड़ोस के पहाड़ी राज्यों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब में भी 22 और 23 अगस्त को अच्छी बारिश होगी।