चंडीगढ़: चंडीगढ़ समेत पंचकूला और मोहाली में आने जाने के लिए आज लोगों को कैब और टैक्सी नहीं मिलेगी। ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल कर रखी है। ऐसे में कुछ लोगों को ऑफिस जाने, अन्य कामों के लिए या घूमने आदि में दिक्कत आ सकती है। ट्राईसिटी कैब एसोसिएशन अवैध तरीके से चलने वाली बाइक टैक्सियों और कारों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज है। ऐसे में एसोसिएशन मोहाली के फेज-8 में मोहाली-चंडीगढ़ बॉर्डर पर जुटेगी।

 

इनका कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन के घेराव करने का है। प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। एसोसिएशन का कहना है कि वह कई बार चंडीगढ़ की स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) को शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद धड़ल्ले से बिना रोक-टोक के अवैध टैक्सियां चल रही हैं। इनमें कुछ ऐप आधारित बाइक टैक्सी और कारें हैं, जिन्हें STA ने मंजूरी नहीं दी, फिर भी वे ट्राइसिटी में दौड़ रही हैं। इनके चलते रजिस्टर्ड कैब चालकों का व्यापार खराब हो रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि ट्राईसिटी में 10 हजार से ज्यादा अवैध बाइक, टैक्सी और कारें चल रही हैं। निजी गाड़ी के रूप में रजिस्ट्रेशन करवा कर इन्हें टैक्सियों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी अवैध टैक्सियों में यात्री भी सुरक्षित नहीं। बता दें कि इससे पहले कैब चालक अपनी गाड़ियों की चाबियां STA को सौंपने के लिए सेक्टर-18 स्थित ऑफिस के बाहर इकट्‌ठा भी हुए थे। उस दौरान एक मांगपत्र भी सौंपा गया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।