
दिल्ली: दुनियाभर में बढ़ते तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। इसका असर शुक्रवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में साफ देखने को मिला, जहां सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई।अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत में एक ही दिन में 6,500 रुपये की बढ़त हुई और यह 2,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं सोने के भाव में भी 1,200 रुपये की तेजी आई और यह सभी करों को मिलाकर 1,41,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।