बहादुरगढ़ : चीन में फेफड़े फुलाने वाली रहस्यमयी बीमारी के बाद से पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों में अलर्ट एडवाइजरी जारी कर दी है। इसी के मद्धेनजर स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाओं की जांच परख भी शुरू हो गई है। बहादुरगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू और एनआईसीयू जैसी सुविधाओं और मैडिकल उपकरणों की जांच की। बहादुरगढ़ में शिशु रोग विभाग ने अपनी तैयारियों की समीक्षा भी कर ली हैशिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहिभूषण का कहना है कि अभी तक फेफड़ों की बिमारी से ग्रसित केस सामने नहीं आए हैं। ओपीडी में भी सामान्य वायरल के मरीज ही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अलर्ट आया है और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियां भी परख ली है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में 24 घंटे ऑक्सिजन सप्लाई उपलब्ध है। वैंटिलेटर, सी पैप और आईसीयू पूरी तक सुविधायुक्त है। डॉक्टर अहिभूषण ने कहा कि सर्दियों के मौसम में निमोनिया जैसी बीमारी के लक्षण आमतौर पर हर बार देखने को मिलते हैं। ये कोई नया वायरस नहीं है इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।