लुधियाना: वीरवार तड़के करीब 5 बजे अज्ञात चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़ कर 5 लाख की कीमत का सर्दियों का सामान चोरी कर लिया है। दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना के बारे में पता चला। इसके बाद दुकान मालिक ने थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को शिकायत दी।दुकान मालिक चंदन गुप्ता ने बताया कि उसकी मोचपुरा बाजार में सुप्रीम कश्मीर आर्टस नामक दुकान है। सुबह करीब 9 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले गायब है और शटर खुला है। जब वे अंदर गए तो दुकान के भीतर पड़ा सर्दियो का माल बिखरा हुआ था। चोर भारी मात्रा में शॉल्ज व अन्य सर्दियो का सामान चोरी कर ले गए। दुकान से चोर करीब 5 लाख से अधिक की कीमत का माल चोरी कर ले गए है। चोर दुकान के ताले भी अपने साथ ले गए। दुकान मालिक के अनुसार चोरों ने 5 बजे के करीब दुकान के ताले तोड़े ओर सामान चोरी किया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।