आज कार्तिक मास की पावन बेला में प्रथम प्रभात फेरी मॉडल हाउस स्थित स्वर्गीय राज कपूर जी के निवास स्थान से निकाली गई संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता , यानकील कोहली, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, रजत पल्ला, आकाश मल्होत्रा, राकेश मग्गो, अमरजीत डोले, सनी दुआ ने मंगलाचरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और याम संकीर्तन से किया कुलदीप मेहता ने हरे कृष्ण महामंत्र गाते हुए सभी को भाव विभोर किया और अमरजीत सेठी ने राधा राधा राधा नाम की ध्वनि गाते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और दीपक शर्मा ने अंत में महामंत्र संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी को विश्राम दिया इस अवसर पर सनी दुआ, नीरज कोहली ,गौरव कोहली, अश्वनी सेठी, मुकेश कुमार, विपुल सिसोदिया, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली , दीपक शर्मा, वासु नागपाल, दीपक शर्मा, विकास कपूर, प्रमोद कुमार, जगदीश सिंह, आकाश मल्होत्रा, विक्की सहदेव, गौरव कुमार, विकास कपूर, नरेंद्र कपूर, भीम कपूर शिव गणेश, नितिन कुमार, पकिल कोहली, रितु कोहली, काव्या कपूर, रितु कपूर, अवनि कपूर, सुषमा कपूर, सुमन भगत, शिवानी, आरती, पूनम कत्याल, राज कुमारी वीना मलिक, देविका रानी, सुनीता नारंग, मूर्ति देवी, प्रकाश रानी, रिद्धि घई, नविता कुमारी, सती देवी, और भी भक्तजन इस शुभ मंगल कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।