
जालंधर: जालंधर के मेयर विनीत धीर के पिता स्वर्गीय विनोद धीर की रस्म क्रिया कल यानी शुक्रवार को 16 तारीख को विक्रम रिजॉर्ट दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक होगी आपको बता दें मेयर विनीत धीर के स्वर्गीय पिता विनोद धीर एक उच्च श्रेणी के शिक्षा शास्त्री भी रह चुके हैं उन्होंने अपना लंबा समय लुधियाना के आर्य कॉलेज में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर के साथ-साथ वाइस प्रिंसिपल भी रह चुके हैं उन्होंने लुधियाना में ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है साथ में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी अपनी लुधियाना और जालंधर में हर वक्त क्याओ में जुटे रहे। जहां पर वह सामाजिक तौर पर लोगों के साथ रहे परिवार की तरफ से अगर देखा जाए उनका बेटा जालंधर के मेयर है वही उनके दामाद राहों (नवांशहर)
के प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉक्टर है