जालंधर: जालंधर के केएमवी स्कूल सहित नामी प्राईवेट स्कूलों जैसे St Joseph’s बॉयज और st Joseph’s girls school को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया है।जैसे ही यह सूचना मिली स्कूल-कॉलेज प्रबंधकों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है और सुरक्षा के मद्देनज़र कॉलेज और स्कूल परिसर को खाली करवा लिया गया है।थाना 8 के प्रभारी साहिल चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा कॉलेज परिसर और स्कूलों की तलाशी ली जा रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है।