जालंधर टायर ट्रेडर्स एसोसिशन की बैठक स्थानिये होटल में हुई। बैठक के दौरान टायर व्यपार के सभी दुकानदारों ने हिसा लिआ। इस दौरान नई एसोसिएशन का गठन किआ गया। एसोसिएशन का मुख्य दफ़्तर शास्त्री मार्किट में होगा, जो की पंजाब में टायर वे एलाय व्हीलस का प्रसिद्ध बाजार है। इस दौरान एग्जीक्यूटिव सदस्यों की नयुक्ति सर्वसहमति से की गई। जिसमे जसपाल सिंह, परमिंदर सिंह खालासा, आशु चड्ढा, गुलशन अरोड़ा, अमृतपाल सिंह, सनी सुमरा, इंदरप्रीत सिंह, अमरदीप सिंह, कुणाल जोली, दीप कुमार, राजा सिंह, जसबीर सिंह , पुनीत चोपड़ा को एग्जीक्यूटिव सदस्य नियुक्त किआ गया। बैठक के दौरान व्यपार के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ तथा एसोसिएशन की मजबूती के लिए निर्णय लिए गए। एसोसिएशन ने दुकानदारों की समस्याओ का हल करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्णय लिआ। दुकानों की सुरक्षा एक एहम मुद्दा था जिस पर सभी ने प्रसाशन से बात करके हल करने को कहा। सभी ने एकजुटा दिखाते हुआ सभी फैसलों का स्वागत किआ। इस दौरान यह भी फैसला हुआ की टायर व्यपार की सभी दुकाने हर महीने के अंतिम रविवार को बंद रहा करेंगी । इस दौरान सरभजीत सिंह, तजिंदरपाल सिंह, सुरिंदर गोयल, जेपी सिंह, कनिन्दर सिंह, प्रभजोत सिंह, परविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरजीत सिंह, प्रिंस कुमार, सुमित कुमार, सुमित सुमरा, सिद्धार्थ कुमार, पारुल त्रेहन, राहुल, मुन्ना यादव,चुन्नू कुमार, पंकज, रमेश कुमार, भोला शंकर, नितीश कुमार, प्रदीप कुमार,सरोज राय आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।