जालंधर 3 सितम्बर (नितिन कौड़ा ) : पिछले दिनों दो सगे भाइयों के ब्यास दरिया में छलांग लगाने के मामले में थाना 1 के एसएचओ रहे नवदीप सिंह कि मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। बीते दिन दो भाइयों में से एक का शव बरामद हो गया है। इसके बाद अब पुलिस ने एसएचओ नवदीप सिंह, महिला मुलाजिम जगजीत कौर, थाना के मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में नवदीप सिंह सहित 3 के खिलाफ धारा 306, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला दर्ज कपूरथला के थाना तलवंडी चौधरियां में दर्ज की गई है।बता दें कि बीते दिन दो सगे भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लो जश्नप्रीत ढिल्लों ने गोईंदवाल के पास बयास दरिया में छलांग लगा दी थी। जिसके क़रीब 15 दिन बीत जान केस बाद एक की लाश मिल गई है। परिवार ने लाश मिलने के बाद अंतिम संस्कार ना करने की बात कही है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राजनीतिक नेताओं ने एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह चुके है। मामले को लेकर विपक्ष लगातार आप सरकार पर निशाने साथ रहा है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।