
जिला बार एसोसिएशन, जालंधर द्वारा नववर्ष के पावन अवसर पर श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ बड़े श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों के लिए नववर्ष मंगलमय, सुख-समृद्धि एवं खुशियों से भरपूर रहने की अरदास की गई। साथ ही यह भी कामना की गई कि आने वाले समय में बार एवं बेंच के संबंध और अधिक सौहार्दपूर्ण व मजबूत हों।
यह धार्मिक कार्यक्रम कार्यकारी प्रधान (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट) श्री राम छाबड़ा एवं सचिव श्री रोहित गम्भीर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। न्यायालय के नववर्ष के पहले कार्यदिवस पर बार परिसर में अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया गया तथा सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री निर्भय सिंह गिल अपनी पूरी न्यायिक टीम एवं अन्य माननीय न्यायाधीशों के साथ बार परिसर में उपस्थित हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में जूनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सूरज प्रताप सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री साहिल मल्होत्रा, असिस्टेंट सेक्रेटरी सुश्री सोनालिका, कार्यकारिणी सदस्य मनींदर सिंह सचदेव, प्रभु धीर, पारस चौधरी, विजय मिश्रा, अमनत, पायल, नेहा अत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष श्री गुरमेल सिंह लिधड़, पूर्व अध्यक्ष श्री आदित्य जैन, राज कुमार भल्ला, नरिंदर सिंह, के.पी.एस. गिल, सतनाम सिंह हुंदल, अमरिंदर सिंह थिंद, बलविंदर सिंह लक्की, ओम प्रकाश शर्मा, बलबीर निज्जर, निमरत गिल, जी.के. अग्निहोत्री, यशोवर, राम पाल शर्मा, बलविंदर सिंह कलरा, विशाल वारियाच, निखिल शर्मा, जगत पाल मैनी, मेजर जसवंत सिंह, राजिंदर मेहमी, मधु रचना, अंजू, मंजू, रविंदर कौर, अमरिक सिंह सैनी, बलतेज सिंह ढिल्लों, परमिंदर ढिल्लों, के.डी.एस. रंधावा, प्रीतपाल सिंह, पुष्पिंदर कपूर, परमजीत मक्कड़, चंदनदीप सिंह, एम.एस. जसप्रीत कौर, नेहा गुलाटी, सिमरन कौर, रॉबिन सेठी, सौरभ भगत, धीरज भगत, राजिंदर बोपाराय, सुखजीत सिंह जॉली, आशीष भंडारी तथा संदीप सिंह सांग सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नववर्ष की सकारात्मक शुरुआत करते हुए आध्यात्मिक ऊर्जा के माध्यम से न्यायिक परिवार में एकता, सौहार्द, भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।