
जिला बार एसोसिएशन, जालंधर द्वारा लोहड़ी का पावन पर्व कचहरी परिसर, जालंधर में बड़े हर्षोल्लास, पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन कार्यकारी प्रधान Ram Chhabra तथा सचिव Rohit Gambhir की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश Nirbhow Singh Gill अपने समस्त माननीय न्यायाधीश साथियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एडीसी Amaninder Kaur की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सचिव रोहित गम्भीर ने सभी अतिथियों, न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं का हार्दिक स्वागत करते हुए लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी पंजाबी संस्कृति, आपसी भाईचारे, एकता और नई शुरुआतों का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से बार और बेंच के बीच सौहार्द और सहयोग की भावना और अधिक सुदृढ़ होती है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। अधिवक्ता सुश्री रविंदर कौर रीत द्वारा शबद गायन प्रस्तुत किया गया। भारत भूषण सेखड़ी ने सहयोगात्मक प्रस्तुति दी। वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा ने कविता एवं शायरी से सभी को भाव-विभोर किया, जबकि सुश्री हरप्रीत कौर के जोशीले भांगड़ा प्रदर्शन ने समां बांध दिया। बेंच की ओर से अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श. परमिंदर सिंह राय ने भी मंच पर शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पूर्व प्रधान आदित्य जैन, नरिंदर सिंह, राज कुमार भल्ला, बलविंदरजीत सिंह लक्की, करमपाल सिंह गिल, जी.के. अग्निहोत्री, देव प्रकाश रहल, पूर्व सचिव सतनाम सिंह हुंडल, प्रीतपाल सिंह, तेजिंदर धालीवाल, कपिल बत्रा, संजीव बंसल, रत्तन दुआ, निखिल शर्मा, जगत पाल मैनी, रॉबिन सेठी, कमलप्रीत सिंह, धीरज भगत, अमरिंदर सिंह थिंद, राकेश धीर, सन्नी कौल सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसके पश्चात रंजीत सिंह, जे.पी. सिंह, संदीप वर्मा, सुमित शर्मा, मोहित शर्मा, सौरभ भगत, नवनीत नैयर, सौरभ शर्मा, प्रभजोत सिंह सिद्धू, जतिश गौतम, मधु रचना, अंजू बाला, मंजू बाला, रुपिंदर मुल्तानी, हरप्रीत कौर सहित अनेक अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
समारोह के अंत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंच से सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएँ देते हुए जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम की सराहना की। अंततः कार्यकारिणी समिति की ओर से सभी माननीय अतिथियों, न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया गया। यह आयोजन बार और बेंच के बीच आपसी सम्मान, एकता और सौहार्द का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया।