जालंधर :- आज जालंधर में टांडा रोड पर साथित हनुमान मंदिर की एक वीडियो वायरल होई थी। जिस वीडियो में मंदिर तोड़फोड़ करते दिखाया गया था। जिस वीडियो को देखते हुए शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी जी की अगुवाई में उपप्रमुख पंजाब जस्सा अलीपुरिया , उपप्रमुख पंजाब राज कुमार अरोड़ा , युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , युवा उपप्रमुख पंजाब अखिलेश कुमार , युवा उपप्रमुख जस्सी ने टांडा रोड स्थित हनुमान मंदिर में जाकर तोड़फोड़ किया गया जगह का मुयाना किया गया जहा पर मौके पर शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी के साथ क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रधान श्री मनोज नन्ना जी वा शिव सेना बाल ठाकरे से पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा , हिन्द क्रांति दल के जिला प्रधान कुणाल कोहली , शिव सेना (तंगरी) के जिला प्रधान मुनीश बाहरी जी को हनुमान मंदिर कमेटी ने विश्वास दिलाया यह जो वीडियो वायरल होई है यह कुछ शरारती तत्वों द्वारा वायरल कि गई है और यह जो वीडियो वायरल कि गई थी उस जगह को विधि विधान वा पूजा अर्चना करके पूरे मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और सभी हिन्दू संगठनों ने हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और हो रहे हनुमान मंदिर का सभी हिन्दू संगठनों ने निरक्षण किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।