जालंधर 6 अगस्त (नितिन कौड़ा ) :आज स्थानिक में ट्रिनिटी कालेज में, कामर्स विभाग की अगवाही अधीन कालेज
के ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट की क्लासों में नये आए विद्यार्थियों के स्वागत
के लिए सीनियर विद्यार्थियों की तरफ से फरैशर डे अगाज़- 2023 प्रोगराम
करवाया गया। इस मौके ट्रिनिटी इंस्टीच्यूट आफ़ मैनेजमेंट और टैकनॉलॉजी
कालेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार जी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत
की। प्रोगराम की शुरुआत भक्ति संगीत के साथ हुई। सहायक प्रोफ़ैसर निधी
शर्मा ने अपने भाषण के द्वारा सार लिया का स्वागत किया। प्रोगराम में
विद्यार्थियों की तरफ से संगीत, नाच, स्किट और माडलिंग का रंगा- रंग प्रोगराम
पेश किया गया। मुख्य मेहमान प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार ने अपने भाषण के
द्वारा कालेज के विद्यार्थियों की तारीफ़ करते हुए सख़्त मेहनत करके अपने
उदेश प्राप्ति करन के लिए प्रेरित किया। इस मौके अलग- अलग मुकाबलों के
आधार पर छात्रा पूरवशी ने मिस फरैशर और विद्यार्थी रोहत ने मिस्टर फरैशर
का ख़िताब जीते। इस के इलावा मिस चारमिंग का ख़िताब छात्रा रिंकी ने और
मिस्टर हैंडसम का ख़िताब विद्यार्थी अनूप ने जीते। छात्रा मन्नत ने बुरी आदत
डरैस्स और विद्यार्थी अनूप और छात्रा कीर्ति ने रायज़िंग स्टार का ख़िताब
जीते। प्रोगराम में ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर,
ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजै पराशर जी, रेव. सिस्टर प्रेमा, रेव. सिस्टर
रीटा जी, कालेज के डीन आफ अकैडमिक डा. पूजा गाबा, कामर्स विभाग के
प्रमुख और प्रोगराम कोआरडीनेटर डा. इन्दरप्रीत कौर, स्टाफ सैक्ट्री सहायक
प्रोफ़ैसर जैसी जूलियन, आर्टस विभाग के प्रमुख सिस्टर ऐलसीना, कंप्यूटर विभाग
के प्रमुख प्रो. राजिन्दर कौर, विज्ञान विभाग के प्रमुख डा. मोनिका, कालेज से
अनूमनायी गुरू नानक कालेज, फगवाड़ा के सहायक प्रोफ़ैसर आशुतोष, डा. नीतू
खन्ना, समूह अध्यापक साहबानें और विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में

प्रोगराम अपनी अविस्मरणीय यादों छड्डदा हुआ राष्ट्र गान उपरांत समाप्त हो
गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।