जालंधर: स्थानिक ट्रिनिटी कालेज, जालंधर में अलग- अलग विभागों के बीच समेस्टर 6वें के विद्यार्थियों
के लिए विदाई और सैशन 2021- 22 का सालाना इनाम- वित्तरण प्रोगराम करवाया गया। इस
प्रोगराम में ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूटस के डायरैक्टर रेव. फादर पीटर कावुमपुरम जी विशेष
तौर पर पधारे । प्रोगराम की शुरुआत भक्ति संगीत के साथ हुई। इस मौके कालेज के अलग-
अलग विभागों की तरफ से सारा साल करवाए गए मुकाबलों और अकैडमिक गतिविधियों में से
जीतने वाले विद्यार्थियों को इनाम बाँटे गए। रेव. फादर पीटर जी ने अपने भाषण के द्वारा
ट्रिनिटी कालेज की बढ़ाई करते हुए कहा कि यह कालेज विद्यार्थियों को ऐसा पारिवारिक माहौल
प्रदान करता है जिस में विद्यार्थी अपने जीवन का सर्वपक्षीय विकास करते हैं। उन्होने
विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करने और हमेशा साकारात्मिक सोच रखने प्रति प्रेरित भी किया।
इस मौके भाग तीसरा के विद्यार्थियों ने इस कालेज में बिताऐ तीन सालों के अनुभव को गीत,
कविताओ और विचारों के द्वारा पेश किया। प्रोगराम में समेस्टर 6वें के विद्यार्थियों की अच्छी
कारगुज़ारी को ध्यान में रखते हुए बैस्स्ट आऊटगोइंग के अवार्ड भी दिए गए। यह अवार्ड आर्टस
विभाग में से विद्यार्थी अगस्टिन, कंप्यूटर विभाग में से छात्रा तुलसी टट्याल, विज्ञान विभाग में
से छात्रा मुस्कान राणा, इकनामिकस विभाग और एन. सी. सी विन्ग से छात्रा ताना शर्मा ने
जीते। इस के इलावा कामर्स विभाग में से छात्रा कामिनी और अनीता को होनहार और मोस्ट
रेगुलर अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। प्रोगराम में कालेज के विद्यार्थियों ने स्किट, गीत-
संगीत और भंगड़ो का रंगा- रंग प्रोगराम पेश किया। इस मौके ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूटस के
डायरैक्टर रेव. फादर पीटर कावुमपुरम जी, ट्रिनिटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के असी. डायरेक्टर रेव.
फादर विलियम सहोता जी, ट्रिनिटी कालेज के प्रिंसिपल डा. अजय पराशर जी और रेव. सिस्टर
रीटा, आर्टस विभाग के प्रमुख रेव सिस्टर ऐलसीना, डा. पूजा गाबा, सहायक प्रोफ़ैसर निधी शर्मा,
सहायक प्रोफ़ैसर जैसी जूलियन, सहायक प्रोफ़ैसर कपिल जैरथ, समूह अध्यापक साहिबान और
विद्यार्थियों ने भाग लिया । अंत यह प्रोगराम अपनी अविस्मरणीय यादों छोड्ता हुआ राष्ट्रीय
गायन उपरांत समाप्त हो गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।