जालंधर : डिप्स स्कूल करोबाग के
प्रांगण में सी.बी.एस.ई द्वारा आरम्भ किए गए
कार्यक्रम हबस ऑफ लर्निंग गतिविधि का आयोजन
किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने कुकिंग
विदाऊट फायर में विविध पकवान बनाने
सीखे। इस गतिविधि में जालंधर ज़ोन के सी.बी.एस.ई
से संबंधित विभिन्न स्कूलों जैसे गुरू तेग बहादुर
स्कूल हज़ारा, एपैक्स इंटरनैश्नल स्कूल, एकम पब्लिक
स्कूल तथा मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग
लिया तथा अपने कला को सबके समझ प्रस्तुत किया। इस
गतिविधि को आयोजित करवाने का मुख्य उदेश्य था
कि विद्यार्थियों को पाक-कला के प्रति आकर्षित करना
तथा उनकी पौष्टिकता से रूबरू करवाना था। इसका
नेतृत्व डिप्स स्कूल की प्रिंसीपल सर्वेश दयोल ने
किया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी पाक कला का बाखूबी
परिचय दिया तथा विभिन्न व्यंजनों द्वारा एक दूसरे
के साथ अपनी कला को सांझा किया। कार्यक्रम के अंत
में स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी आए हुए विद्यार्थियों का
धन्यवाद किया तथा उन्हें समबोधित करते हुए कहा कि
इस प्रकार की गतिविधियां हमें एक दूसरे से मिलने
तथा उनके अनुभवों तथा रूची को जानने के अवसर
प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की
गतिविधियां वह पुन: भी करवाते रहेंगे तथा
अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को भी जानने का
अवसर मिल सके।