22 सितंबर () डिप्स कॉलेज आफ एजुकेशन रड़ा मोड़ टांडा को पंजाब
यूथ सर्विस चंडीगढ़ की ओर से जिले के सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड
मिला है। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पंजाब यूथ सर्विस
की मदद से कॉलेज में रैड रिबन क्लब की स्थापना 2013 में की गई
थी। जिसके अधीन कॉलेज के एनएसएस विभाग और सोशल सर्विस
क्लब द्वारा अलग अलग समाजिक भलाई गतिविधियां का आयोजन
किया गया। कोरोना महामारी के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा
कोरोना योद्धा बन कर लोगों की सेवा की गई।
यूथ सर्विस पंजाब विभाग की तरफ से करवाए गए राज्य और जिला
मुकाबले में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों ने जीत हासिल की। इन सब
गतिविधियों के आधार पर कॉलेज को जिले का बेस्ट क्लब होने का
अवॉर्ड दिया गया है।
प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता और एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रो.
राजबीर सिंह ने पंजाब यूथ सर्विस और जिला सह डायरेक्टर को इसी
तरह विभिन्न गतिविधियों में भाग ले का वचन दिया। एमडी सरदार
तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने इस मौके पर पूरे कॉलेज
स्टाफ और विदयार्थियों को बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।