जालंधर : डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों
में विद्यार्थियों ने सब्जियों के संग दिखाए अपनी कला के रंग
गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें केजी तथा प्रैप
कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न सब्जियों के माध्यम से अपनी
कला को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य
विद्यार्थियों को सब्ज़ियों का महत्व बताते हुए रंगों से
रूबरू करवाना था। गतिविधि में विद्यार्थियों ने भिंडी.
शिमलामिर्च, करेला, प्याज़, चुकंदर आदि का इस्तेमाल
रंगों के साथ करते हुए विभिन्न आकार जैसे कछुआ,
फूल, तित्तली, ओक्टोपस, बतख, अनानास आदि आकृतियों पर
प्रिंटिंग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। गतिविधि में
विद्यार्थियों ने पेपर शीट के साथ साथ सफेद टी-शर्ट को
रंगीन तथा आकर्षक रूप प्रदान करने के लिए उनपर
वेजीटेबल प्रिंटिंग की। इस दौरान सभी विद्यार्थियों के
शानदार प्रदर्शन पर स्कूल की सभी स्कूलों के प्रिंसीपल ने
प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस
दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां
विद्यार्थियों को खेल खेल में सिखाने का सर्वोतम माध्यम है।
ऐसी गतिविधियों से विद्यार्थी जल्द सीखते है तथा उनके लिए
वह पाठ अविस्मरणीय रहता है। इस गतिविधि में स्कूल
के प्री विंग का स्टाफ भी उपस्थित था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।