दिल्ली : भारत के कई हिस्सों मे 27 जनवरी 2026 को कुदरत का दोहरा प्रहार देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहां हड्डियां गलाने वाली सर्दी का सितम जारी है, वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 13 राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है।कल देश के कई हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 28 जनवरी को यह सिलसिला पूर्वी भारत की तरफ बढ़ेगा, जिससे बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी बारिश हो सकती उत्तर भारत में शीतलहर का कहर उत्तर भारत के 23 जिलों में कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाएं चलेंगी। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, और आगरा समेत कई जिलों में भीषण ठंड रहेगी। गुरुग्राम, पानीपत, अमृतसर और जालंधर जैसे शहरों में सुबह के वक्त तेज और ठंडी हवाएं परेशान करेंगी।पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फीले तूफान का खतरा है। ऊंचे इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।