
पानीपत: जिले के बुडशाम के पास तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक और एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई और एक्टिवा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।मृतक मनीष के भाई नितेश ने बताया कि मनीष और उसकी पत्नी फैक्ट्री में काम करते हैं। देर रात वह अपनी पत्नी को फैक्ट्री से लेने गया हुआ था। तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वहीं कार सवार ने एक अन्य एक्टिवा को भी टक्कर मार दी। नितेश ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी की मनीष की मौके पर मौत हो गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।