दसुआ : होशियारपुर–दसूहा रोड पर अड्डा दोसछड़कां के पास थोड़ी देर पहले एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में घने कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान रोडवेज बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सभी लोग कार में सवार थे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार आज सुबह होशियारपुर-दसूहा मुख्य मार्ग पर अड्डा दुछड़का में हुए सड़क हादसे में 4 कार सवारों की मौत हो गई, जबकि 5वां कार सवार घायल हो गया। गांव अमृत कुमार को विदेश जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। जब वह अड्डा दुछड़का पहुंचे तो दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 4 कार सवारों की मौत हो गई और अमृत कुमार घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है।