अमृतसर: जोडा फाटक इलाके में बुढ़ापे की पेंशन लेकर घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को लूट का शिकार बनाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल पर आए 2 लुटेरे दिनदिहाड़े रिक्शा में बैठी महिला से पैंशन छीनकर फरार हो गए। लूट की यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।बुजुर्ग महिला 2 महीने बाद पेंशन लेने पहुंची लेकिन लौटते समय जब वह एक रिक्शे में बैठकर घर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने पीछे से आकर उसका पेंशन वाला थैला झपट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला काफी घबरा गई, लेकिन रिक्शा चालक ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग महिला से किराया लेने से मना कर दिया। लेकिन महिला ने उसे कहा कि, बेटा तेरा हक नहीं रखना है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।