देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शान से राष्ट्रध्वज यानी तिरंगा लहराया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते शहर में वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, 13 और 15 अगस्त को राजधानी के कई रास्ते निश्चित समय के लिए बंद रहेंगे. हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस से पहले ड्रेस रिहर्सल के चलते आज (शनिवार), 13 अगस्त को ट्रैफिक अलर्ट जारी है. जानकारी के मुताबिक, फुल ड्रेस रिहर्सल का समय सुबह 11 बजे तक है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के मुताबिक, जामा मस्जिद और लाल किला समेत कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट गेट को कुछ समय के लिए बंद रखा जाएगा.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।