नई दिल्ली,: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की ताजा लहर के कारण कोहराम मचा है. अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो ऑक्सीजन की भी भारी कमी है. इस बीच दिल्ली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख की ओर बढ़ने लगी है. ऑक्सीजन की कमी के बीच तमाम दावे किए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ऐलान किया कि बैंकॉक से टैंकर्स मंगाए जाएंगे और फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगाए जाएंगे. इस बीच दिल्ली में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आ गई है, आने वाले दिनों में इनकी रफ्तार बढ़ सकती है. मंगलवार को ही दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट और केंद्र सरकार से खरी-खोटी सुननी पड़ी. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि अगर ऑक्सीजन किल्लत को लेकर आपसे हालात नहीं संभल रहे हैं, तो वो केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दे सकते हैं. वहीं, एक चिट्ठी में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखा है कि अगर आप लापरवाही ना करते तो ऑक्सीजन की वजह से जो मौतें हो रही हैं, वो टल सकती थीं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।