अमृतसर। शुक्रवार रात को दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण 17 फ्लाइटों को श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ा। इनमें तीन इंटरनेशनल और 14 डोमेस्टिक फ्लाइट थी। दिल्ली के बजाए अमृतसर में लैंड होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लैंड करवाने के बाद पहले तो करीब एक घंटे तक यात्रियों को फ्लाइट में ही बैठाए रखा। मगर बाद में जब यात्रियों ने हंगामा किया तो उन्हें फ्लाइट से बाहर निकाला गया। ऐसे में रात करीब तीन बजे तक एयरपोर्ट पर यात्री परेशान होते रहे।खराब मौसम के चलते दिल्ली उतरने वाली यूनाइटेड एयरवेज की यूए82 न्यूयार्क-दिल्ली, थाई एयरवेज की टीजी-315 बैकाक-दिल्ली, एयर इंडिया की एआई-812 लखनऊ-दिल्ली, विस्तारा यूके 992 पटना-दिल्ली, यूके870 हैदराबाद-दिल्ली, यूके 988 मुंबई-दिल्ली, 6ई2126 पटना-दिल्ली, स्पाइस जेट की एसजी8189, पुणे-दिल्ली एसजी 8710 मुबंई-दिल्ली और अमृतसर-दिल्ली स्पाइस जेट 2934 सहित कुछ अन्य फ्लाइट थी। जिन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया। अमृतसर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बीच रास्ते ही वापस बुला लिया गया था। 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।