
दिल्ली: देशभर में इन दिनों बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. जगह-जगह सैलाब ही सैलाब है, गांव टापू बने हुए हैं और कुदरत के प्रहार से लोगों में हाहाकार मचा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. यूपी, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में बाढ़ से हालत बदतर हैं. यूपी के 45 जिले इस वक्त बाढ़ और बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं. सिर्फ प्रयागराज और वाराणसी के 402 गांवों में भयंकर बाढ़ आई हुई है. इस बीच बारिश का सिलसिला अब भी जारी है, जो हालात बद्तर कर सकता है आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली, बिहार, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.