जालन्धर 13 अप्रैल, 2022 ( ) दोआबा कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी तथा हेल्थ एवं वेल बींग कमेटी द्वारा साईकलाथॉन-2022 साईकल रैली का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत के भारत सरकार के प्रोग्राम तहत आयोजन किया गया इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों के 50 भागीदारों की साईक्लिसटों की टीम प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, ईवेंट- कोर्डीनेटर प्रो. सुखविंदर सिंह की अगुवाई में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कॉलेज कै पस से लैग ऑफ किया।

 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि उपरोक्त थीम के अंर्तगत कॉलेज के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने आज साईकल चलाकर न केवल एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्लोगन पर खरे उतरे हैं बल्कि साईकल चलाकर वातावरण को पॉल्यूशन से बचाने का एक सार्थक सन्देश भी जनमानस को दिया है। गौरतलब है कि यह साईकल रैली कॉलेज से सुबह 6 बजे रवाना होकर कपूरथला चौंक से होते हुए कं पनी बॉग व फिर कॉलेज कै पस में वापिस आकर समाप्त हुई। प्रो. सुरेश मॉगो ने इस बीच क पनी बॉग में सभी प्रतिभागियों को फि•िाकल एक्सरसाईसि•ा भी करवाई।

 

दोआबा कॉलेज से विद्यार्थियों एवं साईक्लिस्टों के ग्रुप के साथ प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।