जालन्धर 09 मार्च, 2022 ( ) दोआबा कॉलेज में डीबीटी स्पोंसर्ड- साईंस इनोवेशन एवं आत्म निर्भर भारत की थीम पर आधारित दो दिवसीय ज्ञान गंगा समागम का समापन समारोह आयोजन किया गया इसमें ध्रुव मित्तल- , दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी थे जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. के.के. यादव-संयोजक, डा. राजीव खोसला- ओरगेनाईजिंग सक्रेटेरी और प्राध्यापकों ने किया। समारोह का शुभार भ ज्योति प्रजवलन से किया गया।
इस अवसर पर दूसरे दिन करैक द कोड, विज्ञान मेम, टेक गे स, टैं पल रन, राबता-ए-साईंस, विज्ञान पत्रकार, विज्ञान टीवी न्यूज़, विज्ञान विज्ञापन, विज्ञान डाक्यूमेंटरी, साईंस ऑन स्टेज, स्किट एंड डांस आदि करवाए गए।
इस मौके पर ओपन एयर थिएटर में कॉलेज के विभिन्न विभागों के मनोरम ज्ञानवर्धक स्टॉलस भी लगाए गए इस समागम में जालन्धर जिले के 24 स्कूलों के 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ध्रुव मित्तल ने उपस्थिती को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में साईंस के विद्यार्थियों को विभिन्न लैबरोटरी में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग एवं उन्हें विभिन्न उपकरणों की सिखलाई देना बहुत जरूरी है ताकि वह साईंस के क्षेत्र में सटीकता से आगे बढ़ सकें।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में यह बहुत जरूरी है कि विद्यार्थी अपने कैरीयर फोरमेशन की प्लैनिंग हेतु समय पर सही निर्णय लेकर चार शब्दों लर्न, क्रिएट, ग्रो एवं इंन्जवॉय के मूल मंत्रों को अपनाकर अपने जीवन में सफल हो सकें।
सांयकालीन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह में हरप्रीत सिंह अटवाल-एसडीएम, जालन्धर-1 बतौर मु य मेहमान, सरबजीत सिंह- प्रिं. डायैरेक्टर, सैंट्रल इंस्टीटियूट ऑफ हैंड टूल्ज तथा संजय सब्रवाल- मैंबर, दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए जिन्होंने प्रिं. प्रदीप भंडारी के साथ विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट किए। डा. राजीव खोसला ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।