फगवाड़ा (शिव कौड़ा) दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी की आर्य माडल सी.सै.स्कूल में आयोजित मासिक मीटिंग हुई जिसमें  साहित्यकार डा जवाहर धीर द्वारा साल में चार पुस्तकों की रचना करके न सिर्फ समय का सदुपयोग किया अपितु एक साल के भीतर उनकी तीन पुस्तकें,’कोरोना से करूणानिधि की ओर ‘,’एक फीकी सी मुस्कान ‘और टेढ़ी गर्दन वाला शहर छप कर पाठकों तक पहुंच भी चुकी है ! इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ लेखक टी.डी चावला,पूर्व प्रि.कैलाश नाथ भारद्वाज ने डा.धीर की इस वशिष्ठ उपलब्धि पर उनके लेखन की प्रशंसा की अकादमी के सदस्य  रविन्द्र सिंह चोट,डा.यश चोपड़ा,पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष मलकीत सिंह रघवौत्रा, पत्रकार शिव कौड़ा, चारू दत्त सुधीर, राम बंगा, बलदेव राज कोमल,सुखदेव सिंह गंडवां को उनकी नई पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई दी।
    कार्यक्रम में राजेश अध्याय ने सभी को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे भारत में होने वाले हर घटनाक्रम पर खुलकर अपने विचार रखे। हरचरण भारती,रविन्द्र सिंह चोट,बलदेव राज कोमल, सीतल,सुखदेव गंडवां ने अपनी-अपनी कविताएं पढ़ी। अतः में डा.धीर ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारी अकादमी के सदस्य निरंतर क्रियाशील हैं
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।