जालंधर: नई वेल्फेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा अपना 118वां प्रोजेक्ट इवनिंग स्कूल, वरियाना में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से नीरज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा यहां अध्ययनरत बच्चों के लिए 500 कॉपियां एवं टेबल, बैंच की सेवा प्रदान की गई।

इस दौरान सर्वेश कौशल ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की ओर से रमेश वरियाना ने कहा कि जब भी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई से संबंधित किसी भी सामग्री की आवश्यकता होती है, नई उड़ान संस्था सदैव उनकी हर जरूरत को पूरा करती है। इसके लिए उन्होंने संस्था का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रमन गुप्ता सहित हेमंत थापर, शिव अरोड़ा, योगेश कुमार, राजकुमार, दक्ष गुप्ता, रचित अग्रवाल, युवान आदि सदस्य उपस्थित रहे।श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव जी के सेवक श्री करतार सिंह जी को DSP बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं।