
दिल्ली: भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वह देश के 7 बड़े रेलवे स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगाने की तैयारी कर रही है। इस कदम का मुख्य मक़सद महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाना है। पहले चरण में मुंबई CST और नई दिल्ली सहित 7 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया जाएगा। बाकी स्टेशनों के नाम जल्द ही सामने आ सकते हैं। इसके अलावा, 8 शहरों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद और लखनऊ – में पहले से ही ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ के तहत सुरक्षा के उपाय शुरू किए जा चुके हैं।गृह मंत्रालय के मुताबिक, इन हाईटेक सिक्योरिटी प्लान में कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।