फगवाड़ा 17 जनवरी (शिव कौड़ा) प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा और सचिव सुरिन्द्रपाल ने बताया कि वार्ड नंबर 21 कई कई गलियों में नगर निगम की तरफ से कोई सफाई कर्मचारी नहीं भेजा जा रहा। जो भारत सरकार के स्वच्छता अभियान की स्पष्ट रूप से अन्देखी है। उन्होंने बताया कि कार्पोरेशन को कई बार जुबानी एवं लिखित तौर पर निवेदन किये जाने के बावजूद उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वार्ड के लोगों में नगर निगम की इस लापरवाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर भारी रोष है। इस दौरान वार्ड वासियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए वार्ड पार्षद परविन्द्र कौर रगबोत्रा के पति एवं नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा ने खुद झाड़ू उठाते हुए गलियों में कचरा साफ किया। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने लोगों से सेवा को जो वायदा किया था, उससे पीछे नहीं हटेंगे। इसलिए खुद सफाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जहां वार्ड वासियों से पुरजोर अपील कर कहा कि वे अपने वार्ड में अपनी गलियों की स्वच्छता का बीड़ा भी उसी तरह उठायें जिस तरह वे अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं, वहीं उन्होंने कार्पोरेशन की कार्यशैली को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि लोग कार्पोरेशन को टैक्स देते हैं। अत: कार्पोरेशन का कत्र्वय है कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के साथ स्वच्छता का भी उचित ध्यान प्रबंध किया जाये। उन्होंने समूह वार्ड वासियों को विश्वास दिलाया कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे और लोगों के सहयोग से खुद सफाई अभियान को जारी रखेंगे।