यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित दादरी थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में डॉक्टरों और स्टाफ की बड़ी लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि 18 दिन की नवजात बच्ची को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई और अब उसके हाथ को काटना पड़ सकता है।मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था। 9 अक्टूबर को बच्ची की तबीयत खराब होने पर परिवार ने उसे दादरी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इलाज के दौरान स्टाफ ने कथित तौर पर गलत इंजेक्शन दिया, जिससे बच्ची के हाथ में सूजन और नीला पड़ने जैसी समस्या उत्पन्न हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों से शिकायत की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन दिया गया। हालत गंभीर होने पर बच्ची को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां से भी उन्हें किसी और अस्पताल में ले जाना पड़ा।