जालंधर : कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की चल रही तल्खी अब सिद्धू के करीबियों पर भारी पढ़ सकती है कैप्टन के इशारे पर विजिलेंस ने नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद दौरान बड़े बिल्डरों को नियमों के विपरीत फायदा पहुंचाने, बड़े प्रोजेक्टों को क्लियर करने तथा सीएलयू में गड़बड़ी के कई आरोप लगाए हैं तथा सिद्धू के कार्यकाल दौरान क्लियर हुई फाइलों को विजिलेंस विभाग ने जांच के घेरे में ले लिया है इस मामले में विजिलेंस विभाग नवजोत सिंह सिद्धू के ओएसडी तथा पीए को भी रडार पर लेने की तैयारी कर रही है आरोप है कि इन्होंने बड़े प्रोजेक्टों को पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से क्लियर करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कैप्टन पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कैप्टन साहब आपका स्वागत है … कृपया अपना सर्वश्रेष्ठ करें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।