दिल्ली:अपनी शायरी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया है। उन्होंने बीते दिन देर रात कार्डियक अरेस्ट के चलते अंतिम सांस ली हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर काफी दिनों से बीमार थे। उनका लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज भी चल रहा था। 9 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। मुनव्वर राणा ने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। आपको बता दें कि उन्हें किडनी और हार्ट से जुड़ी कई सारी समस्याएं थी। मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया ने बताया कि उनके पिता का रविवार देर रात अस्पताल में उनका निधन हो गया है। सोमवार यानी की आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि मुनव्वर के परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। राणा के बेटे तरबेज ने बताया कि बीमारी के चलते वह 14-15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता और फिर एसजीपीआई में भर्ती करवाया गया था आपको बता दें कि पिछले साल मुनव्वर राणा की तबीयत खराब होने पर उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तब भी उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया ने बताया था कि उनके पिता का स्वास्थ्य पिछले दो तीन दिनों से खराब है। डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द था जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें एडमिट कर लिया। उनके गॉल ब्लैडर में भी कुछ दिक्कत थी जिसके चलते उसकी सर्जरी की गई। उनकी तबीयत में भी सुधार नहीं हुआ तो उसके बाद वह वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर चले गए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।