
कोलकाता:पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के समर्थक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा ताहेरपुर स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, ये सभी भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह घटना ताहेरपुर और बड़कुल्ला के बीच हुई, जब भाजपा समर्थक रेलवे ट्रैक के सहारे सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे।इस बीच खराब मौसम भी कार्यक्रम में बाधा बना। शनिवार को घने कोहरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में लैंड नहीं कर सका। इसके चलते पीएम मोदी स्वयं कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने फोन के माध्यम से सभा को संबोधित किया।