जालंधर: 22 अप्रैल ( ), भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने केंद्र में भाजपा सरकार बनते ही कैबिनेट मीटिंग में बिल पास करके उसे लोकसभा व राज्यसभा में पास करवा कर राष्ट्रीय ओबीसी आयोग का गठन किया और उसे संवैधानिक शक्तियाँ भी दीं व ओबीसी आयोग के चेयरमैन को कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जा दिया, जिसका कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियाँ शुरू से विरोध करती आ रही थी। भाजपा चुनाव कार्यालय, लाजपत नगर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह अल्संख्यक समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है। नायब सिंह सैनी ने ओबीसी समाज के लोगों सहित अन्य सभी को भी भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी अटवाल की जीत जालंधर की जनता और विकास के लिए एक मील पत्थर साबित होगी।

 

 

 

नायब सिंह सैनी ने कहा कि ओबीसी आयोग के गठन के चलते आज अल्पसंख्यक समाज के लोग समाज व देश के विकास में में कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंदर भाई मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जाता है। इतना ही नहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आज ओबीसी समाज के विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिसका लाभ देश के ओबीसी समाज के विद्यार्थी उठा रहे हैं, लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ओबीसी समाज, दलित समाज आदि के विद्यार्थियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि को उन तक नहीं पहुँच रही। जिस कारण इन विद्यार्थियों की शिक्षा का बहुत नुक्सान हो रहा है। उन्होने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आने के बाद आज खास आदमियों की सरकार बन चुकी है। दूसरों पर अंगुलियाँ उठाने वाले आप नेता आज केजरीवाल, भगवंत मान तथा इनके मंत्री व विधायक कड़ी सुरक्षा में रहते हैं और वीवीआईपी ट्रीटमैंट का आनंद ले रहे हैं। जनता इनके झूठ व इनकी नीयत को अच्छी तरह जान चुकी है और भाजपा को पंजाब के विकल्प के रूप में चुन चुकी है।

 

 

 

इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी के साथ मंच पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजिंदर बिट्टा, अनिल सच्चर, प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, रमन पब्बी, अमित भाटिया, सतनाम बिट्टा आदि भी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।